कनाडा के प्रधानमंत्री

कनाडा का प्रधानमंत्री (फ़्रान्सीसी: फ़्रान्सीसी‎) पहला मुकुट का मंत्री, मंत्रीमंडल का चेयरमैन, कनाडा की सरकार का मुखिया , कनाडा के शासक या गवर्नर जनरल का सलाहकार होता है। [1] संविधान में इसका उल्लेख नहीं है लेकिन यह कार्यालय लंबे समय[a] से स्थापित सरकारी चलन के अनुसार जो यह कहता है कि सम्राट या साम्राज्ञी के प्रतिनिधि गवर्नर जनरल ऐसे व्यक्ति को ही प्रधानमंत्री चुनते हैं जिसके पास हाउस ऑफ़ कॉमन्स के चुने हुए सांसदों का विश्वासमत हासिल होता है। सामन्यत: यह व्यक्ति संसद में बहुमत हासिल करने वाले दल का नेता होता है। [2] कनाडा के प्रधानमंत्रियों को उनके नाम के आगे द राइट ऑनरेबल (फ़्रान्सीसी: फ़्रान्सीसी‎) के सम्मानबोधक शब्द से पुकारा जाता है। यह सम्मान उन्हें जीवन भर मिलता है ठीक वैसे ही जैसे किसी सेना के जनरल को आजीवन जनरल कहा जाता है।

प्रधानमंत्री, कनाडा
चित्र:PMO-logo.png
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय का लोगो
पदस्थ
जस्टिन ट्रूडो

४ नवम्बर २०१५ से
कनाडा का प्रधानमंत्री कार्यालय
शैलीद राइट ऑनरेबल
सदस्य
उत्तरदाइत्व
आवास
  • २४ ससेक्स ड्राइव
  • हैरिंगटन झील
नियुक्तिकर्ताकनाडा के गवर्नर जनरल
अवधि कालमहारानी की इच्छानुसार
उद्घाटक धारकसर जॉन ए. मैक्डोनाल्ड
गठनजुलाई 1, 1867
वेतन$163,700 संसद सदस्य के तौर पे + $163,700 (कनाडाई डॉलर) प्रधानमंत्री के तौर पे, कुल $327,400 (कनाडाई डॉलर)।
वेबसाइटwww.pm.gc.ca

कनाडा के वर्तमान और २२वें प्रधानमंत्री कनाडा की कंज़र्वेटिव पार्टी के स्टीफन हार्पर हैं जिन्हें गवर्नर जनरल मिशेल जीन ने फरवरी ६, २००६ को नियुक्त किया था। कंज़र्वेटिव पार्टी २०१५ के चुनावों १९ अक्टूबर २०१५ को लिबरल पार्टी से हार गयी। परिणामस्वरूप अब हार्पर का स्थान कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रुडेउ लेने वाले हैं।

कार्यालय की स्थापना

कनाडा के संविधान के किसी भी पुस्तक या लेख में प्रधानमंत्री की जगह का कोई प्रावधान नहीं दिया गया था और इसका उल्लेख सिर्फ संविधान कानून, १९८२ की प्रस्तावना[3][4] और Letters Patent में मिलता है जिसे १९४७ में राजा जॉर्ज षष्टम ने पेश किया था।[5] यह कार्यालय और इसकी कार्यवाईयाँ सामान्यत: संवैधानिक परंपराओं के आधार पर निर्गत होती हैं और यह यूनाईटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के कार्यालय पर आधारित है।

टिप्पणी

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:कनाडा के प्रधानमंत्री

🔥 Top keywords: जय श्री रामराम नवमीश्रीरामरक्षास्तोत्रम्रामक्लियोपाट्रा ७राम मंदिर, अयोध्याहनुमान चालीसानवदुर्गाअमर सिंह चमकीलामुखपृष्ठहिन्दीभीमराव आम्बेडकरविशेष:खोजबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)भारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशभारतीय आम चुनाव, 2024इंडियन प्रीमियर लीगसिद्धिदात्रीमिया खलीफ़ाखाटूश्यामजीभारत का संविधानजय सिया रामसुनील नारायणलोक सभाहनुमान जयंतीनरेन्द्र मोदीलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीगायत्री मन्त्ररामायणअशोकप्रेमानंद महाराजभारतीय आम चुनाव, 2019हिन्दी की गिनतीसट्टारामायण आरतीदिल्ली कैपिटल्सभारतश्रीमद्भगवद्गीता