पिक्सल

पिक्सल (चिह्न:px) किसी कम्प्यूटर स्क्रीन (या इसी तरह के अन्य स्क्रीन पर) बनने वाले चित्र की सबसे छोटी इकाई या 'बिल्डिंग ब्लाक' है। कितना भी जटिल चित्र, छवि या फोटो एक-एक पिक्सलों से ही बना होता है। जितने ज्यादा पिक्सेल होंगे उससे उतनी अच्छी गुणवत्ता आएगी[1], अंग्रेजी में पिक्चर एलिमेन्ट का लघु रूप है। सामान्य अर्थ में किसी भी स्क्रीन में जो डॉट में दिखाई देते हैं उसे पिक्सेल कहते हैं। प्रत्येक स्क्रीन में जो चित्र हमे दिखाई देता है वह असल में बहुत छोटे- छोटे डॉट से मिलकर बना होता है एक डॉट को एक पिक्सेल कहते हैं । मोनोक्रोम स्क्रीन में 1 कलर के ही पिक्सेल होते है जबकि कलर स्क्रीन के पिक्सेल में तीन उप पिक्सेल होते है । प्रत्येक पिक्सेल में लाल ,हरा और आसमानी कलर के सब पिक्सेल होते है । तीनो प्राइमरी कलर के सहायता से लगभग सब तरह से कलर उतपन्न हो जाते है । इसी प्रकार से बहुत सारे पिक्सेल मिलकर स्क्रीन में किसी भी चित्र का निर्माण कर सकते है।स्क्रीन का रेसोल्यशन पिक्सेल से ही तय होता है । एच् डी। स्क्रीन में 720×1280पिक्सेल होते है जो लगभग 921600 पिक्सेल होते है ।फुल एस डी स्क्रीन में 1080×1920 पिक्सेल होते है जो 2073600 पिक्सल होते है । फ़ोटो का रेसोलुशन भी पिक्सेल से ही तय होता है 1 मेगापिक्सेल का मतलब होता है लगबग 10लाख (1मिलियन)पिक्सेल । 2 मेगा पिक्सेल कैमरा 1200×1600पिक्सेल से मिलाकर एक छवि को तैयार करता है जो 2 मिलियन(1920000) पिक्सेल होते है ।

यह उदाहरण एक चित्र को दिखा रहा है जिसके एक भाग को बहुत बड़ा करके दिखाया गया है जिससे एक छोटे से भाग को निरूपित करने वाली एक पिक्सल को अच्छे से देखा जा सके।

बाहरी कड़ियाँ[2]

🔥 Top keywords: जय श्री रामराम नवमीश्रीरामरक्षास्तोत्रम्रामक्लियोपाट्रा ७राम मंदिर, अयोध्याहनुमान चालीसानवदुर्गाअमर सिंह चमकीलामुखपृष्ठहिन्दीभीमराव आम्बेडकरविशेष:खोजबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)भारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशभारतीय आम चुनाव, 2024इंडियन प्रीमियर लीगसिद्धिदात्रीमिया खलीफ़ाखाटूश्यामजीभारत का संविधानजय सिया रामसुनील नारायणलोक सभाहनुमान जयंतीनरेन्द्र मोदीलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीगायत्री मन्त्ररामायणअशोकप्रेमानंद महाराजभारतीय आम चुनाव, 2019हिन्दी की गिनतीसट्टारामायण आरतीदिल्ली कैपिटल्सभारतश्रीमद्भगवद्गीता