पूर्वोत्तर रेलवे (भारत)

पूर्वोत्तर रेलवे भारतीय रेल की एक इकाई है। इसे लघुरूप में एन॰ई॰आर॰ कहा जाता है।

सन 1875 में दलसिंहसराय से दरभंगा तक की एक 38 मील की रेल लाइन अकालग्रस्त क्षेत्र में बिछायी गई और पूर्वोत्तर रेलवे के इतिहास में एक नींव का पत्थर बन गई।

पूर्वोत्तर रेलवे 14 अप्रैल, 1952 को उस समय अस्तित्व में आई जब अवध तिरहुत रेलवे, असम रेलवे और पुरानी बी.बी. एंड सी.आई. रेलवे के फतेहगढ़ जिले को एक प्रणाली में विलय कर दिया गया और भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा इसका उदघाटन किया गया। इसकी सीमायें पश्चिम में आगरा के निकट अछनेरा से लेकर पूर्व में पश्चिम बंगाल की सीमा-रेखा के निकट “लीडो” तक फैली थीं।

पन्द्रह जनवरी 1958 को इसे दो जोनों में विभाजित कर दिया गया (।) उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे व (।।) पूर्वोत्तर रेलवे, जिसका मुख्यालय गोरखपुर में है व जिसमें पांच मण्डल यथा - इज़्ज़तनगर, लखनऊ,वाराणसी, समस्तीपुर एवं सोनपुर थे।

एक अक्टूबर, 2002 को पूर्वोत्तर रेलवे के सोनपुर एवं समस्तीपुर मण्डलों का विलय, नव-सृजित पूर्व मध्य रेलवे में कर दिया गया जिसका मुख्यालय हाजीपुर में स्थित है।

वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे में तीन मण्डल हैं जिनके मुख्यालय वाराणसी, लखनऊ और इज़्ज़तनगर में स्थित हैं। यह रेलवे यात्री उन्मुख प्रणाली होने के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल और पश्चिमी बिहार के लोगों को विश्वसनीय यातायात सेवा उपलब्ध कराती है और साथ ही इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को भी प्रोत्साहित करती है। यह रेलवे पड़ोसी देश नेपाल की यातायात आवश्यकताओं की भी पूर्ति करती है।

प्रणाली :

पूर्वोत्तर रेलवे प्रणाली उत्तर प्रदेश, उत्तरांखण्ड और बिहार राज्यों से होती हुई, पश्चिम से पूर्व को जोड़ती है। इस रेल प्रणाली का अधिकांश भाग गंगा नदी के उत्तर में स्थित है और गंगा के तट से गुज़रती हुई नेपाल सीमा के अनेक स्थानों जैसे नेपालगंज रोड, बढ़नी, नौतनवा आदि को छूती है। नेपाल से आरम्भ होने वाली विभिन्न नदियाँ जैसे शारदा, घाघरा, राप्ती, गंडक और उनकी विभिन्न उप-धाराएं इस रेलवे द्वारा सेवित क्षे़त्र से हो कर गुजरती हैं।

गंगा, गोमती, सरयू जैसी प्रमुख नदियां इस रेलवे प्रणाली को अनेक स्थानों पर काटती हुई जाती हैं। इन नदियों में अचानक बाढ़ आने की संभावना रहती है, जिससे पूर्वोत्तर रेलवे के अनेक खण्ड खतरे में रहते हैं और वर्षा के दौरान इनमें कटाव की संभावना बनी रहती है। यह रेलवे विभिन्न नदियों पर बने अपने पुलों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें से प्रत्येक पुल इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट नमूना है।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रथमत: एक यात्री उन्मुख प्रणाली है जो पश्चिमी बिहार, उत्तर प्रदेश, और उत्तरांखण्ड में सेवा प्रदान करती है। यह वाराणसी, सारनाथ, लखनऊ, इलाहाबाद, कुशीनगर, गोरखपुर, लुम्बिनी,अयोध्या, मगहर, मथुरा आदि जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक केन्द्रों से हो कर गुजरती है।

दिनांक 31.03.2023 को इस रेलवे पर 498 स्टेशन, दो यांत्रिक कारखाने (गोरखपुर एवं इज़्ज़तनगर में एक-एक), चार लोको शेड (गोण्डा, इज़्ज़तनगर, गोरखपुर एवं सैदपुर में एक-एक), एक ब्रिज कारखाना गोरखपुर में और एक सिगनल कारखाना गोरखपुर में हैं।

मंडल

इसके अंतर्गत आने वाले मंडल हैं:इज्जत नगर, लखनऊ, वाराणसी

क्रमांकनामसंक्षेपस्थापना समयमुख्यालयमंडल
1.उत्तर रेलवेउरे14 अप्रैल, 1952दिल्लीअंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ, मुरादाबाद
2. पूर्वोत्तर रेलवेउपूरे1952गोरखपुरइज्जत नगर, लखनऊ, वाराणसी
3.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवेपूसीरे1958गुवाहाटीअलीपुर द्वार, कटिहार, लामडिंग, रंगिया, तिनसुकिया
4.पूर्व रेलवेपूरेअप्रैल, 1952कोलकाताहावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा
5.दक्षिणपूर्व रेलवेदपूरे1955कोलकाताआद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर, राँची
6.दक्षिण मध्य रेलवेदमरे2 अक्टूबर, 1966सिकंदराबादसिकंदराबाद, हैदराबाद, गुंटकल, गुंटूर, नांदेड़, विजयवाड़ा
7.दक्षिण रेलवेदरे14 अप्रैल, 1951चेन्नईचेन्नई, मदुरै, पालघाट, तिरुचुरापल्ली, त्रिवेंद्रम, सलेम (कोयंबतूर)
8.मध्य रेलवेमरे5 नवंबर, 1951मुंबईमुंबई, भुसावल, पुणे, सोलापूर, नागपुर
9.पश्चिम रेलवेपरे5 नवंबर, 1951मुंबईमुंबई सेंट्रल, वदोदरा, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर
10.दक्षिण पश्चिम रेलवेदपरे1 अप्रैल, 2003हुबलीहुबली, बैंगलोर, मैसूर
11.उत्तर पश्चिम रेलवेउपरे1 अक्टूबर, 2002जयपुरजयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर
12.पश्चिम मध्य रेलवेपमरे1 अप्रैल, 2003जबलपुरजबलपुर, भोपाल, कोटा
13.उत्तर मध्य रेलवेउमरे1 अप्रैल, 2003इलाहाबादइलाहाबाद, आगरा, झांसी
14.दक्षिणपूर्व मध्य रेलवेदपूमरे1 अप्रैल, 2003बिलासपुरबिलासपुर, रायपुर, नागपुर
15.पूर्व तटीय रेलेवेपूतरे1 अप्रैल, 2003भुवनेश्वरखुर्दा रोड, संबलपुर, विशाखापत्तनम
16.पूर्वमध्य रेलवेपूमरे1 अक्टूबर, 2002हाजीपुरदानापुर, धनबाद, मुगलसराय, सोनपुर, समस्तीपुर
17.कोंकण रेलवे†केआर26 जनवरी, 1998नवी मुंबईकोई नहीं

कोंकण रेलवे भारतीय रेल के एक अनुषांगिक इकाई के रूप में परंतु स्वायत्त रूप से परिचालित होनेवाली रेल व्यवस्था है जिसका मुख्यालय नवी मुंबई के बेलापुर में रखा गया है। यह सीधे रेलवे बोर्ड एवं केंद्रीय रेलमंत्री के निगरानी में काम करता है।

🔥 Top keywords: जय श्री रामराम नवमीश्रीरामरक्षास्तोत्रम्रामक्लियोपाट्रा ७राम मंदिर, अयोध्याहनुमान चालीसानवदुर्गाअमर सिंह चमकीलामुखपृष्ठहिन्दीभीमराव आम्बेडकरविशेष:खोजबड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)भारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशभारतीय आम चुनाव, 2024इंडियन प्रीमियर लीगसिद्धिदात्रीमिया खलीफ़ाखाटूश्यामजीभारत का संविधानजय सिया रामसुनील नारायणलोक सभाहनुमान जयंतीनरेन्द्र मोदीलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीगायत्री मन्त्ररामायणअशोकप्रेमानंद महाराजभारतीय आम चुनाव, 2019हिन्दी की गिनतीसट्टारामायण आरतीदिल्ली कैपिटल्सभारतश्रीमद्भगवद्गीता